स्टार इंडिया(Star India) ने बीसीसीआई(BCCI) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उसने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड से 130 करोड़ रुपये का डिस्काउंट(Discount) मांगा है. बता दें कि स्टार इंडिया भारत में होने वाले घरेलू मैचों के लिए बीसीसीआई का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर (Official Broadcaster) है.
बता दें कि स्टार इंडिया ने 2018-2023 की अवधि के लिए भारत के इंटरनेशल(International) और घरेलू मैचों(Domestic) के टीवी राइट्स (Tv Rights) के लिए 6138.1 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. वहीं बायजूस चाहता है कि बोर्ड मौजूदा समझौते के तहत 140 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी को भुना ले. गौर करने वाली बात है कि बायजूस(BYJU'S) भारतीय टीम की जर्सी प्रायोजक है.
ये भी पढ़ें-IND vs SL, 1st ODI: वनडे टीम में रोहित-कोहली की वापसी से टीम इंडिया मजबूत, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इन मसलों को लेकर बीसीसीआई के एपेक्स काउंसिल की सोमवार को एक घंटे से अधिक समय तक इमरजेंसी मीटिंग हुई. लेकिन बोर्ड ने अंतिम फैसला नहीं लिया है.