भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है. इस सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सहायक कोच श्रीधरन श्रीराम ने बड़ा बयान दिया है.
विराट कोहली को इरफान पठान से मिली अहम सलाह, बताया कैसे टेस्ट में भी पा सकते हैं अपनी पुरानी फॉर्म
उन्होंने कहा है कि वह स्पिनर एडम जाम्पा को ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं चुने जाने से निराश हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन, एश्टन एगर, लेग स्पिनर मिशेल स्वैपसन और युवा ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को अपनी 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम से छह साल तक जुड़े रहने वाले श्रीराम ने कहा कि वह जाम्पा को बॉलिंग करना पसंद करते, क्योंकि उसके पास तेजी है.