श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाले टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया को रवींद्र जडेजा की कमी खल सकती है. जयवर्धने ने कहा कि जडेजा की गैरमौजूदगी भारतीय टीम के लिए बड़ा चैलेंज होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने उनको नंबर पांच पर बेहतरीन तरीके से फिट कर लिया था.
जयवर्धने ने आगे कहा कि जड्डू बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे और उनका और हार्दिक का टॉप सिक्स में होना टीम इंडिया के लिए काफी अच्छी बात थी. क्योंकि यह दोनों ही गेंद और बल्ले दोनों से अहम किरदार निभा सकते थे. इसके साथ ही जडेजा के होने से बैटिंग ऑर्डर में फ्लेसबिलटी भी बनी हुई थी.
पूर्व श्रीलंकाई कैप्टन के अनुसार जडेजा के ना होने से टीम इंडिया की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज का ना होना भी रोहित एंड कंपनी के लिए बड़ी समस्या बन सकती है. जयवर्धने के मुताबिक, वर्ल्ड कप में जाने से पहले भारतीय टीम को इसका तोड़ निकाला होगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि जिस कदर की फॉर्म में जडेजा थे उनका ऐसे में ना होना टीम के लिए बड़ा झटका है.
जडेजा ने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से बढ़िया प्रदर्शन किया था. हांगकांग के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद स्टार ऑलराउंडर चोटिल हो गया था और पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया था. जडेजा ने साल 2022 में खेली 8 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में 141 के शानदार स्ट्राइक रेट से 201 रन कूटे हैं. वहीं, गेंदबाजी में वह बढ़िया इकॉनमी के साथ 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.