न्यूजीलैंड के हाथों 2-0 से ODI सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंका की टीम का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सीधे क्वालिफाई करने का सपना टूट गया है. इसके साथ ही अब श्रीलंका को 44 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर राउंड के मैच खेलने होंगे. इससे पहले श्रीलंका ने 1979 में क्वालीफायर राउंड के मैच खेले थे.
वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल श्रीलंका की टीम 10वें पायदान पर है. बता दें कि वर्ल्ड कप में सात टीमों को डायरेक्ट एंट्री मिली है जिसमें न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान शामिल हैं.