श्रीलंका टीम के भारत दौरे कार्यक्रम में बड़ा बदलाव हो सकता है. मेहमान टीम के क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से टूर का आगाज टेस्ट की जगह पहले टी-20 सीरीज से करने की अपील की है.
'फोन उठाओ और एक दूसरे से बातचीत करके मामला खत्म करो', गांगुली-कोहली विवाद पर कपिल देव ने दी सलाह
'टाइम्स ऑफ इंडिया' के साथ बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा श्रीलंका टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलकर भारत आएगी और ऐसा में बोर्ड का कहना है कि उनके लिए बायो-बबल में पहले से मौजूद टीम को भेजने में आसानी होगी.
मौजूदा प्लान के हिसाब से टी-20 सीरीज के मुकाबले मोहाली, धर्मशाला और लखनऊ में खेले जाने हैं, जबकि दो टेस्ट बैंगलोर और मोहाली में होंगे. दौरा की शुरुआत 25 फरवरी से होनी है.