भारत के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. दासुन शनाका को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में शामिल रहे अविष्का फर्नांडो, नुवान तुषार और रमेश मेंडिस चोट के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. चरिथ असालंका को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. वहीं, दिनेश चांडीमल, कुशल मेंडिस जैसे दमदार प्लेयर्स को टीम में शामिल किया गया है. आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ में बिकने वाले वानिंदु हसरंगा को भी टीम में जगह दी गई है.
श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-4 से हारकर भारत पहुंची है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी, तो दूसरा 26 और अंतिम मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाना है.