भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा के साथ 2017 से जुड़े हैं. हाल ही में ऐसी खबरें आईं कि विराट और प्यूमा के रिश्तों में दरार आ गई है. मीडिया में जारी इन खबरों पर अब प्यूमा की तरफ से बयान आया है. प्यूमा इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर कार्तिक बालगोपालन ने कहा कि विराट के साथ कंपनी का रिश्ता लंबे समय से है और आगे भी जारी है.
IND vs ENG: तीसरे और चौथे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं विराट कोहली, सामने आया लेटेस्ट अपडेट
विराट ने कंपनी के साथ 2017 में 110 करोड़ की डील की थी और यह उस समय की सबसे बड़ी डील में से एक थी. विराट फिलहाल निजी कारणों से क्रिकेट से ब्रेक पर हैं और उन्होंने वर्तमान में इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कोई मैच नहीं खेला है.
उनके इंग्लिश टीम के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट में भी खेलने की संभावना नहीं है. कोहली व्यक्तिगत कारणों से ही पहले दो टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. उनका धर्मशाला में सात से 11 मार्च तक होने वाले आखिरी टेस्ट मैच में खेलना भी संदिग्ध है.