साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. द वांडरर्स के मैदान पर यह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की पहली हार भी है.
IND vs SA: ऋषभ पंत के शॉट सिलेक्शन पर जमकर बरसे गौतम गंभीर, कहा- यह बहादुरी नहीं, बेवकूफी है
टेस्ट के चौथे दिन बारिश के बाद साउथ अफ्रीका ने अपने स्कोर 118/2 से आगे खेलना शुरू किया. कप्तान डीन एल्गर और रेसी डेन डर डुसेन ने बेहतरीन शॉट्स लगाए और टीम को 175 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. डुसेन 40 रनों की अहम पारी खेलने के बाद शमी का शिकार बने. इसके बाद बावुमा ने कप्तान एल्गर के साथ मिलकर टीम को 240 रनों के लक्ष्य तक आसानी से पहुंचा दिया. भारतीय गेंदबाजी अटैक चौथे दिन पूरी तरह से बेदम नजर आया.
इससे पहले भारत द्वारा बनाए गए पहली पारी में 202 रनों के जवाब में मेजबान टीम 229 रनों पर ऑलआउट हुई थी. सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.