आईपीएल की गिनती दुनिया की बेस्ट टी-20 लीग में की जाती है. विदेशी प्लेयर्स भी इस लीग का पार्ट बनने को बेकरार रहते हैं. ऐसी ही चाहत साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा की भी है. 'ईएसपीयन क्रिकइंफो' के साथ बातचीत करते हुए बावुमा ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग में ना सिर्फ खेलना चाहते हैं, बल्कि टीम की कप्तानी करने के भी इच्छुक हैं.
क्रिकेट के मैदान पर नेपाल के बैटिंग ऑर्डर संग हुआ मजाक, महज 8 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम
बावुमा के अनुसार वह जितना अच्छा प्रदर्शन करेंगे उतने ही साउथ अफ्रीका के कप्तान के खेलने के चांस बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि वह आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव भी लेना चाहते हैं. इसके साथ ही बावुमा ने आईपीएल में हिस्सा ले रहे प्लेयर्स के दमदार प्रदर्शन पर खुशी भी जाहिर की.
बता दें बावुमा को आजतक इस लीग में खेलना का मौका नहीं मिल सका है. पांच मैचों की सीरीज में बावुमा भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की कप्तानी करते नजर आएंगे.