कटक में भी टीम इंडिया कमाल नहीं दिखा सकी और साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 मुकाबले में पंत की सेना को 4 विकेट से हार का स्वाद चखाया. इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त भी ले ली है. टीम की ओर से हेनरिक्स क्लासन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 46 गेंदों में 81 रनों की शानदार पारी खेली.
वहीं, कप्तान बावुमा ने 35 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में महज 13 रन देकर 4 विकेट झटके, लेकिन उनको बाकी गेंदबाजों का साथ नहीं मिल सका.
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ऋतुराज महज 1 रन बनाकर रबाडा का शिकार बने. इसके बाद कुछ अच्छे शॉट्स लगाने के बाद ईशान किशन भी 34 रन बनाकर चलते बने. कप्तान पंत ने बल्ले से फिर निराश किया और खराब शॉट खेलकर केशव महाराज के स्पिन जाल में फंस गए. अय्यर 35 गेंदों में 40 रन बनाने के बाद प्रिटोरियस की गेंद पर क्लासेन को कैच थमाकर आउट हुए.
आखिरी के ओवरों में दिनेश कार्तिक ने दमदार हिट लगाए और 21 गेंदों में 30 रन जड़े. जिसके बूते टीम इंडिया 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 148 रन बनाने में सफल रही. सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 जून को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.