क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने भारत में होने वाले आगामी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. इस टीम की कमान टेम्बा बावुमा के हाथों में होगी. दक्षिण अफ्रीका की इस टीम में तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी का नाम भी है, जिनके नाम दो मैचों में पांच विकेट दर्ज हैं.
ODI World Cup 2023: टीम की घोषणा के बाद Rohit Sharma को आ गया गुस्सा, कहा- नहीं दूंगा इसका जवाब
उन्होंने अपने वनडे डेब्यू में तीन विकेट लेकर जोरदार प्रदर्शन किया था. हालांकि, टीम में डेवाल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टन स्टब्स के लिए कोई जगह नहीं थी. साउथ अफ्रीका ने मिडिल ऑर्डर में रासी वैन डेर डुसेन और हेनरिक क्लासेन को प्राथमिकता दी.
इस बीच, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने यह भी पुष्टि की कि क्विंटन डी कॉक वर्ल्ड कप के आखिर में 50 ओवर के फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे, जिसका मतलब है कि वह भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के बाद सिर्फ टी-20 फॉर्मेट में ही खेलेंगे.