टी-20 और वनडे क्रिकेट में कोहली अपने विराट अवातर में लौट चुके हैं. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में विराट का विकराल रूप अभी तक नहीं दिखा है. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को उम्मीद है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में फॉर्म में लौट सकते हैं.
Ravindra Jadeja का 22 गज की पिच पर धमाकेदार कमबैक, तमिलनाडु के बैटिंग ऑर्डर को किया तहस-नहस
'स्पोर्ट्स तक' के साथ बातचीत करते हुए गांगुली ने कहा कि कोली ने श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की, पर उनको टेस्ट क्रिकेट में भी सुधार करना होगा क्योंकि भारतीय टीम उन पर निर्भर है.
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने उम्मीद जताई है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली चार मैचों की यह टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक होगी और शायद यही दो टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेलें.