Ekana Cricket Stadium: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम के बाहर एक बड़ा हादसा घटित हुआ है. तेज आंधी के चलते भारी-भरकर साइनबोर्ड कार पर गिरा जिसने कार को पूरी तरह से कुचलकर रख दिया. मलबे में 3 लोग दब गए थे जिन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया था. इनमें से 2 लोगों की मौत हो गई है.
पुलिस के बड़े अधिकारी शशांक सिंह ने इस वाक्ये पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये घटना तेज हवा के कारण घटी है. आगे की जांच चल रही है.
WTC Final 2023: वसीम अकरम बोले- इस टीम के सिर सजेगा जीत का ताज
मालूम हो कि इकाना स्टेडियम ने हाल ही में आईपीएल 2023 में 7 मैचों की मेजबानी की थी। क्रिकेट स्टेडियम का नवीनीकरण किया जा रहा है क्योंकि ये इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले स्थानों में से एक होगा.