बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया की बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट हो गए हैं और वह जल्द ही भारतीय टीम से जुड़ेंगे.इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है.
अय्यर ने एनसीए में अपना रिहैब पूरा कर लिया है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनको फिट घोषित कर दिया है. अय्यर को पीठ की इंजरी के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को मिस करना पड़ा था. इसके साथ ही वह नागपुर टेस्ट से भी बाहर हो गए थे.