रांची में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने बल्ले से जमकर गर्दा उड़ाया. व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम में अपनी जगह फिक्स करने में जुटे अय्यर ने हाथ आए इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया. मुंबई के बल्लेबाज की इस शतकीय पारी में वो सबकुछ था, जो चेज करते हुए एक टॉप क्लास इनिंग में होना चाहिए.
CSK फैन्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी, IPL 2023 में खेलने को को लेकर MS Dhoni ने दिया बड़ा अपडेट
अय्यर जब क्रीज पर उतरे तो टीम 48 के स्कोर पर दो विकेट खोकर मुश्किल में थी. अय्यर ने मैच की सिचुएशन को देखते हुए धैर्य दिखाया और ईशान के साथ मिलकर पहले साझेदारी बुनी. क्रीज पर सेट होने के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने जमकर हाथ भी खोले. अय्यर की इस पारी की सबसे खास बात यह रही कि वह किसी भी तरह की जल्दबाजी में दिखाई नहीं दिए और टीम को जीत दिलाकर ही ड्रेसिंग रूम लौटे.
रिकॉर्ड्स की बात करें तो अय्यर रांची में सैकड़ा जड़ने वाले विराट कोहली के बाद महज दूसरे ही बल्लेबाज बने हैं. इसके साथ ही भारत के लिए नंबर चार पर खेलते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी जमाने वाले अय्यर पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. श्रेयस का अगर यही फॉर्म आगे भी जारी रहा, तो भले ही वह टी-20 वर्ल्ड कप की मुख्य टीम में जगह ना बना सके हों पर अगले साल होने वाले 50 ओवर के विश्व कप में वह नंबर चार की पोजीशन खुद के लिए फिक्स जरूर कर लेंगे.