पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की तुलना की है. अख्तर के अनुसार टीम इंडिया में अच्छे फास्ट बॉलर्स तो आ रहे हैं, लेकिन उनके अंदर पाकिस्तानी गेंदबाजों के मुकाबले वो एनर्जी और वो एट्टीयूड नजर नहीं आता है.
शोएब ने कहा कि इसका कारण, आपके आदर्श, आपका खाना और माहौल हो सकता है. वहीं, उन्होंने भारतीय गेंदबाजों में एनर्जी की कमी के लिए डाइट को भी जिम्मेदार ठहराया. पूर्व गेंदबाज ने कहा कि पाकिस्तान के बॉलर्स नॉनवेज डाइट को सख्ती से फॉलो करते हैं और इसी वजह से वह शेर की तरह दौड़ते हैं. अख्तर के अनुसार आप जो खाते हैं आप वैसे ही बन जाते हैं.