इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने के साथ ही शिवम मावी अपने पहले ही मैच में छाप छोड़ने में सफल रहे. शिवम ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में गेंद से जमकर कहर बरपाया.
भारतीय तेज गेंदबाज ने चार ओवर के स्पैल में महज 22 रन खर्च करते हुए चार विकेट झटके और श्रीलंकाई बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी.
शिवम मावी ने भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करते हुए तीसरा बेस्ट स्पैल फेंका. इसके साथ ही वह डेब्यू मुकाबले में चार विकेट झटकने वाले भी तीसरे भारतीय गेंदबाज बने.भारतीय गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बूते टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 2 रनों से शिकस्त दी.