IND vs AFG 1st T20: मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. इस मैच में भारत की तरफ से जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर शिवम दुबे, जिन्होंने 40 गेंदों में 60 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेलकर यह मैच भारत की झोली में डाल दिया. मैच जिताऊ पारी खेलने के साथ ही शिवम ने एक विकेट भी लिया. इस शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए शिवम को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया.
इस दौरान मैच प्रेजेंटेशन में शिवम दुबे ने कहा, "मैं काफी समय बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा था, थोड़ा दबाव था, लेकिन मैं ये जानता था कि मुझे अपना खेल खेलना है. पहले 2-3 गेंदों पर दबाव महसूस होता है, लेकिन उसके बाद मैं सिर्फ गेंद पर ध्यान देता हूं और ज्यादा नहीं सोचता. मैं जानता हूं कि मैं टी20 में बड़े छक्के लगा सकता हूं, इसलिए मैं किसी भी समय रन बना सकता हूं."
बता दें कि अफगानिस्तान की तरफ से मिले 159 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत ने महज 28 रन के स्कोर पर अपने दोनों ओपनर खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में चौथे नंबर पर खेलने उतरे शिवम दुबे ने पहले तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 रन और जितेश शर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 45 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए भारत को उस कठिन परिस्थिति से निकाला. तिलक और जितेश के विकेट गिर जाने बाद रिंकू सिंह के साथ नाबाद 42 रनों की साझेदारी कर शिवम दुबे ने यह मैच भारत को बड़ी आसानी के साथ जिता दिया. शिवम ने शानदार बैटिंग करने के साथ ही पहली पारी के दौरान एक विकेट भी चटकाया था.
IND vs AFG: 'मैं चाहता था कि गिल...' रन आउट के बाद गुस्सा होने वाले रोहित शर्मा ने कही बड़ी बात