टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी संग तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए खुदको इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू के दौरान धवन ने कहा, 'मैं फेल रहा मैं दूसरों पर उंगली नहीं उठाता हूं. मैं इसलिए असफल हो गया क्योंकि मुझे इस फील्ड की जानकारी नहीं थी. अभी मेरे तलाक का केस चल रहा है. अगर कल मैं फिर से शादी करना चाहूं तो मैं इस फील्ड में और अधिक समझदार रहूंगा.'
धवन ने आगे कहा, 'जब मैं प्यार में पड़ा, तब मैं खतरा नहीं देख सका. लेकिन आज, अगर मुझे प्यार होता है तो मैं उन खतरों को देख पाऊंगा. युवा, जब भी रिश्ते में आएं, तो उन्हें इसका अनुभव करने की आवश्यकता है. उन्हें जल्दबाजी में इमोशनल फैसला लेकर शादी नहीं करनी चाहिए. उस व्यक्ति के साथ कुछ साल बिताएं और चीजों को समझें.'
IPL: कैसे दूर हुई Ravindra Jadeja और CSK के बीच खटास? बीच आईपीएल छिन गई थी कप्तानी
बता दें कि शिखर धवन ने साल 2012 में आयशा मुखर्जी के साथ शादी की थी. शिखर से शादी से पहले आयशा दो बच्चों की मां थीं. सिंतबर 2021 में दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया. डाइवोर्स का केस अभी चल रहा है.