साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में शिखर धवन के हाथों में टीम इंडिया की बागडोर सौंपी जाएगी. 'एएनआई' की खबर के अनुसार इस एकदिवसीय सीरीज में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए खिलाड़ियों को आराम भी दिया जाएगा.
वर्ल्ड कप के बाद टी-20 इंटरनेशनल में नजर नहीं आएंगे Kohli-Jadeja? BCCI उठाने वाला है बड़ा कदम!
रिपोर्ट के अनुसार हेड कोच की भूमिका में राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण नजर आएंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को तीन टी-20 और फिर उसके बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. टी-20 सीरीज का आगाज 28 सितंबर से होगा, जबकि वनडे सीरीज का पहला मैच 6 दूसरा 9 और तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाना है.