सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को बेशक वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है, लेकिन उन्होंने एक पोस्ट के जरिए फैन्स का दिल जीता है. दरअसल धवन ने ट्वीट कर घर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए चुने गए खिलाड़ियों और अपने दोस्तों को बधाई दी है.
पाकिस्तान की मेहमाननवाजी से गदगद हुए Roger Binny और Rajeev Shukla, जमकर की तारीफ
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, '1.5 अरब लोगों की प्रार्थनाओं और समर्थन के साथ, आप हमारी आशाओं और सपनों को आगे बढ़ाएंगे और कप को घर वापस लाकर हमें गौरवान्वित करेंगे. पूरी कोशिश करो, टीम इंडिया!'
बता दें कि धवन ने पहले वनडे वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जताई थी, लेकिन उनका नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं था. चूंकि धवन अब 38 साल के होने वाले हैं तो ऐसे में भारत की ओर से वर्ल्ड कप में खेलने का यह उनका आखिरी मौका था.