भारतीय क्रिकेट में इस समय ऋषभ पंत बनाम संजू सैमसन को लेकर जमकर बहस जारी है. खराब फॉर्म के बावजूद पंत को मिल रहे लगातार मौके पर हर कोई सवाल उठा है. फैन्स का भी मानना है कि पंत की जगह अब सैमसन को मौके मिलने चाहिए. इस पूरी बहस पर अब टीम के कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन का बयान सामने आया है.
पाकिस्तान में इंग्लैंड की टीम पर 'अज्ञात वायरस' से हमला, Ben Stokes समेत कई खिलाड़ी चपेट में
उन्होंने कहा है कि पंत ने खुद को मैच विनर के तौर पर साबित किया है. अब ऐसे में जब वह मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रहा है तो टीम मैनेजमेंट को उसका समर्थन करना चाहिए. धवन ने इसके अलावा सीमित मौके पर खुद को साबित कर चुके सैमसन को टीम में जगह मिलने के लिए इंतजार करने की सलाह दी.
आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर पंत लिमिटेड ओवरों के मैच में एक बार फिर फेल रहे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 16 गेंद में 10 रन बनाए. इससे पहले वह सीरीज के पहले मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके थे.