Shamar Joseph IPL 2024: वेस्टइंडीज टीम के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को इंटरनेशनल डेब्यू के एक ही महीने के अंदर ही बड़ी लॉटरी लगी है. दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने जोसेफ को आईपीएल 2024 के लिए अपने साथ जोड़ लिया है. एलएसजी ने मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर जोसेफ को अपनी टीम में जगह दी.
फ्रेंचाइजी ने जोसेफ को अपने साथ जोड़ने के लिए कुल 3 करोड़ रुपए खर्च किए. बता दें कि शमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान कंगारू टीम के 7 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाते हुए अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया था. इसके चलते वेस्टइंडीज गाबा में खेले गए इस मैच को 8 रनों से जीतने में सफल रही थी.
इतना ही नहीं, इस जीत के साथ कैरेबियाई टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी की थी. शमर जोसेफ ने अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक कुल 2 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमे इस तेज गेंदबाज ने 17.30 की औसत से कुल 13 विकेट चटकाए है.
इस वजह से बाहर हुए मार्क वुड
वुड पिछले कई सालों से चोट की समस्या से जूझते हुए नजर आए है और इस साल आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. जिसे लेकर ईसीबी ने वुड के वर्क लोड को मैनेज करने के चलते उन्हें आईपीएल खेलने से रोक दिया है. इसके साथ ही वुड का इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से केंद्रीय अनुबंध है. जिस कारण वुड आगामी आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने वुड को 2022 सीजन में 7.50 करोड़ रुपये में शामिल किया था. लेकिन इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज चोट के चलते एक भी मैच नहीं खेल पाया था. इसके बाद 2023 सीजन में वुड सिर्फ चार ही मैच खेल सके थे और इस दौरान उन्होंने 11.82 की औसत से सिर्फ 11 विकेट लिए थे.
'यह हैरान करने वाला है...,' रणजी ट्रॉफी में Ishan Kishan की गैरमौजूदगी को लेकर भड़के Irfan Pathan