बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग की जमकर आलोचना की है. उन्होंने इस लीग द्वारा बनाए जाने वाले शेड्यूल पर सवाल उठाया है. उनके मुताबिक, शेड्यूल ऐसा होना चाहिए जो किसी अन्य टी-20 लीग से ना मिलता हो.
शाकिब ने कहा, 'अगर उन्होंने मुझे बीपीएल सीईओ बनाया, तो मुझे सब कुछ ठीक करने में एक या दो महीने लगेंगे. आपने ‘नायक’ फिल्म देखी है. अगर आप कुछ करना चाहते हैं, तो आप इसे एक दिन में भी कर सकते हो. मैं खिलाड़ियों की नीलामी समय पर करूंगा और खाली समय में बीपीएल आयोजित करूंगा.'