एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी 2 टी20 मैचों से पहले मियामी में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ से मुलाकात की थी.
क्रिकबज के अनुसार, बैठक कथित तौर पर लगभग दो घंटे तक चली और उस होटल में आयोजित की गई जहां बीसीसीआई सचिव ठहरे हुए थे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि बैठक में एशिया कप और एकदिवसीय विश्व कप की योजनाओं पर चर्चा हुई होगी, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं आई है.
जय शाह इस बात को लेकर काफी गंभीर रहे हैं कि टीम इंडिया विश्व कप जीते और यह बैठक तब हुई जब टीम इंडिया विंडीज के खिलाफ पहले 3 टी20 में से 2 हार गई थी.
IND vs IRE: बल्लेबाजों का काल बने जसप्रीत बुमराह, नेट्स में फेंकी आग उगलती गेंदे