Sanju Samson social media post: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद संजू के फैंस काफी इमोशनल हो गए है. इस फोटो में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी संजू के होम ग्राउंड ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में उनके एक बड़े से पोस्टर के सामने प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। संजू ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'भारतीय टीम के साथ देवों की धरती पर'.
42 साल की उम्र में MS Dhoni ने रखा गदर मचा देने वाला हेयरस्टाइल, फैंस के उड़ गए होश
दरअसल, भारत और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप से पहले मंगलवार को दूसरा वार्म अप मैच खेला जाना था, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी इस ग्राउंड में प्रेक्टिस कर रहे थे. बता दें कि केरल के तिरूवनंतपुरम में सैमसन के चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा हैं। ऐसे में जब संजू आगामी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है, तो इस फोटो के बाद एकबार फिर फैंस बीसीसीआई से उन्हें टीम में शामिल करने की मांग कर रहे है.