भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के इंग्लिश बल्लेबाज चार्लोट डीन को रनआउट करने का विवाद अब तक नहीं थमा है. इस विवाद पर क्रिकेट जगत दो भागों में बंट गया. इस मुद्दे पर अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने इस मामले में दीप्ति शर्मा को सपोर्ट किया है.
उन्होंने कहा कि जब भी कोई नियमों के हिसाब से खेलता है तो उसकी खेल भावना पर सवाल उठाने का कोई मतलब नहीं है. स्पोर्टस्टार के साथ एक इंटरव्यू में सचिन ने कहा कि दीप्ति खेल के नियमों के हिसाब से खेल रही थी और इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
Asia Cup खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? BCCI सचिव जय शाह ने दिया बड़ा अपडेट
सचिन ने कहा कि आईसीसी के नए नियम के अनुसार अब बल्लेबाज बहुत अधिक क्रीज से बाहर नहीं निकल सकता. अगर वह ऐसा करता है तो रनआउट किया जा सकता है. सचिन के मुताबिक इस मामले को बहुत ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. बता दें कि दीप्ति के रनआउट करने पर इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों ने आपत्ति जताई थी और इसे गलत बताया था.