सचिन तेंदुलकर ने दिया वनडे क्रिकेट में बैलेंस रखने पर जोर, बोले- फिलहाल बैटिंग के पक्ष में झुकाव

Updated : Apr 22, 2023 18:04
|
PTI

भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित पहले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को जीवन का अर्धशतक पूरा कर लेंगे. एक कार्यक्रम में उन्होंने प्रदर्शन बेहतर बनाने के लिए तारीफ की भूमिका पर जोर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा मानता रहा हूं कि तारीफ से प्रदर्शन बेहतर होता है. तारीफ ना हो तो बेहतरीन प्रदर्शन का माहौल नहीं बन पाता. आप मेरी कोशिशों की तारीफ करते हैं तो और अच्छा करने का जोश जाग जाता है. बचपन से ही मेरे भाई ने योजना बनाना और उन्हें लागू करना सिखाया. मैं हमेशा कामयाब नहीं रहा. लेकिन इससे मुझे सबक लेकर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली.'

MS Dhoni on retirement: 'ये मेरे करियर का लास्ट फेज है'... धोनी ने दिए IPL से रिटायरमेंट के संकेत

इस कार्यक्रम में सचिन ने वन डे क्रिकेट में बैटिंग और बॉलिंग के बीच असंतुलन के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, 'खेल की रफ्तार बढ़ती जा रही है. मुझे लगता है कि तीनों फॉर्मेट एक-दूसरे से पूरी तरह अलग हैं. मुझे लगता है कि वन डे फॉर्मेट पर ध्यान देने की जरूरत है. मुझे लगता है कि बैट और बॉल के बीच असंतुलन है. फिलहाल बैट के पक्ष में झुकाव दिखता है. पचीस ओवर में भी बॉल की दशा बिगड़ जाती है. बॉल के रिवर्स स्विंग, रंग उड़ना या सॉफ्ट होने की गुंजाइश कम होती है. इससे गेंदबाजों पर दबाव बढ़ता है. फील्ड प्रतिबंधों के साथ गेंदबाजों के अनुकूल माहौल बनाने की जरूरत है, जो टी-20 में नहीं है.'

Sachin Tendulkar

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video