तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की रणजी ट्रॉफी में एंट्री होने जा रही है. केरल की टीम ने श्रीसंत को 24 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. फास्ट बॉलर ने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मुकाबला साल 2013 में खेला था, जब वह ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेले थे. इसके बाद आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के बाद श्रीसंत पर बैन लगा दिया गया था.
फिर नहीं खुला पुजारा का खाता, लगातार नाकामी के बावजूद आखिर कब तक मेहरबान होता रहेगा टीम मैनेजमेंट
बैन खत्म होने के बाद श्रीसंत ने पिछले सीजन कमबैक किया था. श्रीसंत ने 73 फर्स्ट क्लास मैचों में 211 विकेट चटकाए हैं. केरल की टीम को बंगाल, विदर्भ, राजस्थान, हरियाणा और त्रिपुरा के साथ ग्रुप बी में रखा गया है और टीम अपना पहला मैच 13 जनवरी को खेलने मैदान पर उतरेगी.