कलाई की चोट के चलते श्रीलंका के खिलाफ पहला टी-20 मिस करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ अब पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है.
IPL 2022 की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट और कब खेला जाएगा फाइनल मैच
बता दें कि मयंक ने अभी तक भारत के लिए इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में अपना डेब्यू नहीं किया है. हालांकि, वह आईपीएल में 160 मैच खेल चुके हैं. तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. सीरीज के बाकी दो मुकाबले धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को खेले जाने हैं.