IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किए जाने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने जमकर तारीफ की.
संगाकारा ने एएनआई के साथ बातचीत में कहा, "उनका वर्क एथिक और आचरण बेहतरीन है. वो प्रेशर को समझते है. आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने कठिन परिस्थिति में खेलते हुए हमारे लिए काफी रन बनाए छोटे फॉर्मेट में वह मैच विनर है लेकिन टेस्ट टीम में उनकी तकनीक, कैरेक्टर और अप्लीकेशन का असली टेस्ट होगा. हालांकि, वो इस तरह के खिलाड़ी हैं कि हमेशा ही अच्छा करेंगे.
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके कुमार संगाकारा राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच हैं. ध्रुव जुरेल ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए निचले क्रम में बैटिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. हाई प्रेशर सिचुएशन में बल्लेबाजी करने वाले इस खिलाड़ी ने 13 मैचों में 172 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 152 रन बनाए थे. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 34 रन था. ऐसे में ध्रुव ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
IND vs ENG: भारतीय टेस्ट स्क्वॉड से कटा Ishan Kishan का पत्ता, JSCA का दावा- 'हमसे संपर्क नहीं किया है..'