मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर द्वारा एक पॉडकास्ट में रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने के कारणों का खुलासा करने के कुछ घंटों बाद उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने इस घटनाक्रम पर रिएक्शन दिया है. इंस्टाग्राम पर स्मैश स्पोर्ट्स पॉडकास्ट वीडियो में बाउचर रोहित को लेकर फ्रेंचाइजी के फैसले पर बात करते नजर आ रहे हैं, जिस पर रितिका ने कमेंट करते हुए लिखा कि इसमें बहुत सी चीजें गलत हैं.
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उनके इस कमेंट का क्या मतलब है. बता दें कि दो महीने पहले रोहित से मुंबई की कप्तानी छीन ली गई थी और उसे हार्दिक पांड्या को सौंपी गई थी.
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से क्यों हटाया? मार्क बाउचर ने दिया जवाब
पॉडकास्ट में बाउचर ने बताया, 'मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से एक क्रिकेट से जुड़ा फैसला था. हमने हार्दिक को एक खिलाड़ी के रूप में वापस लाने का विंडो पीरियड देखा. मेरे लिए यह एक ट्रांजीशन पीरियड है. भारत में बहुत से लोग इसे समझ नहीं पाते हैं और भावुक हो जाते हैं.'
उन्होंने आगे बताया, 'वह अभी भी भारत की कप्तानी करने जा रहे हैं, इसलिए प्रचार बना रहेगा, लेकिन जब वह आईपीएल में कदम रखेंगे तो शायद एक कप्तान के रूप में उन पर अतिरिक्त दबाव कम हो जाएगा और हो सकता है कि हमें रोहित शर्मा से बेस्ट इनपुट मिले.'