पांच महीने बाद वनडे मुकाबला खेलने उतरे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक और बड़ा कारनामा कर डाला है. रोहित अब भारत की तरफ से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में छठे पायदान पर पहुंच गए हैं. हिटमैन ने इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा है.
रोहित को अजहरुद्दीन को पछाड़ने के लिए महज 3 रन की दरकार थी और हिटमैन ने चौका जड़ने के साथ ही लिस्ट में छठा नंबर हासिल कर लिया. बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में रोहित हालांकि अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 27 रन बनाकर आउट हुए.
रोहित के नाम अब 234 वनडे मैचों में 9,403 रन दर्ज हो गए हैं. भारत के लिए वनडे में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 18,426 रन कूटे हैं. सचिन के बाद विराट कोहली 12,344 रन के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं.