पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में रोहित शर्मा की नजर वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होगी. रोहित ने अबतक खेले 131 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 3,520 रन जड़े हैं और इस फॉर्मेट में वह मेंस क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. हालांकि, विमेंस क्रिकेट में न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सूजी बेट्स इस मामले में रोहित से आगे हैं और वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 3,531 रन जड़ चुकी हैं.
IND vs PAK : मीडिया से मुखातिब हुए कोच Dravid, उनके मुताबिक प्लेइंग XI से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी
ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ हिटमैन 12 रन बनाने के साथ ही सूजी बेट्स को पीछे छोड़ देंगे और टी-20 इंटरनेशनल (मेंस और विमेंस) में सर्वाधिक रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम कर देंगे. रोहित इस फॉर्मेट में अबतक 31 फिफ्टी भी लगा चुके हैं, जिसकी बराबरी कोहली ने कर ली है. भारतीय कप्तान इस मामले में भी विराट से आगे निकलने के लिए जोर लगाएंगे.
एशिया कप 2022 में खेले दो मैचों में हालांकि रोहित का बल्ला खोमाश ही रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ हिटमैन सिर्फ 12 रन ही बना सके थे, तो हांगकांग के गेंदबाजों ने रोहित को 21 के स्कोर पर चलता कर दिया था.