टीम इंडिया ने मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज जीत ली है. टीम ने रविवार को तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में कंगारुओं को छह विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक ओर ऋषभ पंत को लेकर जारी डिबेट पर बड़ा बयान दिया है.
रोहित के इस बयान से बेंच पर बैठे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए खतरे की घंटी बज गई है. रोहित ने कहा कि वह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी के लिए अधिक समय देना चाहते हैं.
ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की सीरीज में हराने के बाद रोहित ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मुझे लगता है कि दिनेश को अधिक समय देने की जरूरत है. उसे इस सीरीज में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला.' बता दें कि कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल आठ गेंद खेली, जबकि पंत ने एक मैच खेला लेकिन बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला.