टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का ओवर स्पीडिंग के चलते चालान कट गया है. पुणे मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताब़िक मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हिटमैन के एक-दो नहीं, पूरे तीन चालान कटे. खबरों की मानें तो रोहित बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले अपनी लग्जरी कार के जरिए मुंबई से पुणे जा रहे थे.
'तेरे बिन…रह भी लेते हैं और रहा भी नहीं जाता', बेटे से दूरी सहन नहीं कर पा रहे हैं Shikhar Dhawan
रोहित इस दौरान 200 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ़्तार से गाड़ी दौड़ा रहे थे. कई बार तो उनकी स्पीड 215 किलोमीटर प्रति घंटे की भी रही. इस तेज गति के कारण रोहित के नाम तीन ऑनलाइन चालान कटे. बता दें कि पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर गाड़ी चलाने की अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की है.