घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. टीम का अगला मिशन अब टी-20 वर्ल्ड कप है. इसके लिए टीम ने मुंबई से पर्थ के लिए उड़ान भरी है. टी-20 वर्ल्ड कप में टीम को अपने आगाज मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को भिड़ना है. उससे पहले टीम कुल मिलाकर चार प्रैक्टिस मैच खेलेगी.
इन चार मैचों में दो आईसीसी के वॉर्म-अप मैच होंगे, जहां भारत 17 और 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. इसके अलावा दो अन्य प्रैक्टिस मैचों की व्यवस्था बीसीसीआई की तरफ से की गई है. इस मेगा इवेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है, जहां शुरुआत में क्वालिफाइंग राउंड खेले जाएंगे.
भारत को इस टूर्नामेंट में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी, क्योंकि वह चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. टीम ने अभी तक उनका रिप्लेसमेंट तय नहीं किया है. माना जा रहा है कि बीसीसीआई उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ही स्क्वॉड में शामिल करेगा. हालांकि इसकी ऑफिशियल घोषणा होना बाकी है.