हेमस्ट्रिंग इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका का पूरा दौरा मिस करने वाले रोहित शर्मा फिट हो चुके हैं और वह वेस्टइंडीज सीरीज में टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे. 'पीटीआई' के साथ बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है.
सचिन छठी बार में जीते WC, गांगुली-द्रविड़ कभी नहीं... कोहली के सपोर्ट में बोले रवि शास्त्री
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान इसी हफ्ते होने की उम्मीद है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैचों में गेंद से बुरी तरह से फ्लॉप रहे भुवनेश्वर कुमार और अश्विन की जगह पर खतरा मंडरा रहा है. वहीं, जसप्रीत बुमराह को इस घरेलू सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है.
कैरेबियाई टीम के खिलाफ भारत को तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होगा, जबकि टी-20 सीरीज का पहला मैच 16 फरवरी को खेला जाना है.