सामने जब श्रीलंका की टीम मैदान पर हो और रोहित शर्मा का बल्ला ना चले ऐसा कैसे हो सकता है. 24 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कप्तान रोहित अकेले दम पर श्रीलंकाई खेमे में खलबली मचा सकते हैं. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं आइए वो आपको आकड़ों के जरिए समझाते हैं.
रोहित ने घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ 7 टी-20 मैच खेले हैं और इस दौरान हिटमैन के बल्ले से 221 रन निकले हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है. बतौर कैप्टन रोहित श्रीलंका के खिलाफ और भी खूंखार हो जाते हैं. कप्तान रहते हुए रोहित तीन मैचों में श्रीलंकाई गेंदबाजी अटैक के सामने उतरे हैं और उनके बल्ले से रन निकले हैं 162. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 118 का रहा है.
आंकड़े साफतौर पर गवाही दे रहे हैं कि हिटमैन को श्रीलंका का बॉलिंग अटैक खूब रास आता है और यही फॉर्म टी-20 सीरीज में बरकरार रही तो श्रीलंकाई गेंदबाजों की खैर नहीं.