श्रीलंका के खिलाफ भले ही टीम इंडिया ने रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की हो, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा एकबार फिर अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके. रोहित ने 49 गेंदों में 42 रन जड़े और बेहद खराब शॉट खेलकर पवेलियन की ओर चल पड़े. आपको शायद जानकर हैरानी होगी कि हिटमैन का तमगा लेकर घूम रहे भारतीय कप्तान को व्हाइट बॉल की क्रिकेट में शतक लगाए लगभग तीन साल बीत चुके हैं. सही सुना है आपने तीन साल.
'सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे Kohli अगर.. सुनील गावस्कर ने कर डाली है बड़ी भविष्यवाणी
रोहित ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी आखिरी सेंचुरी 19 जनवरी 2020 को जड़ी थी. इसके बाद से हिटमैन ना तो वनडे और ना ही टी-20 में कोई सैकड़ा लगा सके हैं. टेस्ट क्रिकेट में भी रोहित के बल्ले से आखिरी सेंचुरी साल 2021 में आई थी.
यानी कप्तानी की आड़ में रोहित की नाकामयाबी खुलकर सामने नहीं आ सकी है, क्योंकि कोहली को भी इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जमाए लगभग इतना ही समय हुआ था, जब उनके करियर और बैटिंग पर तरह-तरह के सवाल उठा दिए गए थे.