श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में मैदान पर उतरने के साथ ही रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. हिटमैन अब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ तीसरा मैच रोहित के टी-20 इंटरनेशनल करियर का 125वां मैच रहा. उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के खिलाड़ी शोएब मलिक को पीछे छोड़ दिया है.
शोएब ने पाकिस्तान की तरफ से 124 टी-20 मुकाबले खेले हैं. भारतीय खिलाड़ियों में रोहित के बाद इस लिस्ट में एमएस धोनी का नाम दर्ज है, जिन्होंने अपने करियर में 98 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले. 97 टी-20 मुकाबलों के साथ कोहली तीसरे पायदान पर हैं.