वॉर्मअप मैच में लीस्टरशायर की तरफ से खेलते हुए ऋषभ पंत ने अपने ही देश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. पंत ने चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज महज 87 गेंदों में 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ने 14 बार गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाया, तो एक सिक्स भी जड़ा.
पंत ने उमेश यादव की गेंद पर जोरदार छक्का लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. लीस्टरशायर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने अपने पहले चार विकेट महज 71 के स्कोर पर गंवाए. पुजारा को शमी ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई.
इसके बाद क्रीज पर उतरे पंत ने ऋषि पटेल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. पंत की ताबड़तोड़ पारी का अंत रविंद्र जडेजा ने किया और विकेटकीपर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कैच देकर पवेलियन लौटा.