टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है.
IND vs BAN: चोटिल Mohammed Shami हुए वनडे सीरीज से बाहर, उमरान मलिक की हुई टीम में एंट्री
बीसीसीआई ने पहले वनडे मैच के टॉस के बाद लिखा कि मेडिकल टीम की सलाह के बाद ऋषभ पंत को वनडे टीम के स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है. वह टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगे. हालांकि, पंत की रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी भी प्लेयर को टीम में शामिल नहीं किया गया है. इसके साथ ही पंत को रिलीज करने की वजह का भी बीसीसीआई ने जिक्र नहीं किया है.
पंत का प्रदर्शन न्यूजीलैंड दौरे पर कुछ खास नहीं रहा था और वह दो टी-20 इंटरनेशनल मैच में सिर्फ 17 रन ही बना सके थे. वहीं, दो वनडे में पंत के बल्ले से सिर्फ 25 रन निकले थे.