भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक कार हादसे में बाल-बाल बचे.
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखंड से दिल्ली लौट रहे पंत को कार चलाते समय झपकी आ गई. रुड़की के पास नारसन बॉर्डर पर 25 वर्षीय युवक की मर्सिडीज डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई.
कथित तौर पर, वह दुर्घटना के समय कार में अकेले थे और जलते हुए वाहन की खिड़की तोड़कर बाहर निकले. रिपोर्ट के अनुसार, रुड़की के सिविल अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद, भारतीय क्रिकेटर जिसके पैर, हाथ और सिर में चोट लगी थी, उसे मैक्स अस्पताल देहरादून रेफर कर दिया गया है.
विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant का हुआ एक्सीडेंट, क्रिकेटर की कार जलकर हुई खाक