IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 मैच में बेशक टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मुकाबले में भारत के स्टार युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह ने 39 गेंदों में 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस मैच की पहली पारी के 19वें ओवर में रिंकू सिंह ने एडेन मार्करम की गेंदों पर बैक टू बैक दो छक्के लगाए.
इस दौरान रिंकू सिंह का एक छक्का सीधा मैदान पर मौजूद मीडिया बॉक्स में जाकर लगा. जिससे वहां का ग्लास टूट गया. जिसके बाद BCCI के साथ हुई खास बातचीत में रिंकू ने इसे लेकर माफ़ी मांगी. रिंकू ने कहा, ‘मुझे इस बारे में नहीं पता था, मुझे आप से अभी पता चला है. मैं इसके लिए सॉरी बोलता हूं.'
बता दें कि इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही साउथ अफ्रीका टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. मैच की बात करें तो बारिश के कारण टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 7 विेकेट खोकर 180 रन बनाए थे. ऐसे में बारिश के चलते ओवरों में कटौती की गई और जवाब में दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रन का टारगेट मिला. इस दक्षिण अफ्रीका टीम ने 7 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया.