विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद से इस बात को लेकर जमकर चर्चा हो रही है कि भारतीय टीम का अगला कप्तान कौन होगा. कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इस पर अपनी राय दे चुके हैं. इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे रिकी पोंटिंग ने भी अपनी पसंद बताई है.
Shoaib Akhtar ने बताई भारतीय पेस अटैक की सबसे बड़ी कमी, कहा- कहा- शेर की तरह दौड़ना है तो करो यह काम
आईसीसी रिव्यू शो पर ईशा गुहा के साथ बातचीत करते हुए पोंटिंग ने कहा कि भारत की टेस्ट कप्तानी के लिए रोहित शर्मा सबसे सही विकल्प होंगे. पोंटिंग के अनुसार रोहित ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की अगुवाई करते हुए दिखाया है कि वह कितने शानदार लीडर हैं. इसके साथ ही उन्होंने जब भी टीम इंडिया की कप्तानी की है तब भी वह सफल रहे हैं.
पोंटिंग ने हालांकि कहा कि यह बीसीसीआई को तय करना होगा कि वह तीनों फॉर्मेट का एक कप्तान चाहते हैं या फिर वह दो कैप्टन रखने के पक्ष में हैं. गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद कोहली ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.