ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि वह टी-20 क्रिकेट में आने वाली पीढ़ी के लिए एक बड़े मार्गदर्शक साबित होंगे.
पोंटिंग के मुताबिक, सूर्यकुमार से युवा पीढ़ी प्रेरणा लेगी और वह फटाफट क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर एक नए मुकाम तक ले जाएंगे.
टेस्ट सीरीज में इस कंगारू गेंदबाज से बचकर रहना Kohli, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बॉलर है जंग देखने को बेकरार
बता दें कि सूर्यकुमार को हाल ही में आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना गया है. वह टी-20 में एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2022 में दो शतक और नौ फिफ्टी के साथ 1164 रन बनाए.