आईपीएल में बतौर फिनिशर चमकने के बाद दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया में वापसी की है. कार्तिक की फॉर्म को देखते हुए यह माना जा रहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. इसको लेकर रिकी पोंटिंग का ताजा बयान भी सामने आया है. पोंटिंग का कहना है कि अगर कार्तिक भारत की वर्ल्ड कप टीम में नहीं होंगे तो उनको काफी हैरानी होगी.
पूर्व कंगारू कप्तान ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने आरसीबी के लिए मैच खत्म किए हैं उसको देखते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में होना ही चाहिए. पोंटिंग ने कहा कि कार्तिक को नंबर पांच या छह का रोल दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आरसीबी के बाकी प्लेयर्स के मुकाबले कार्तिक ने आईपीएल के लगभग हर मुकाबले में अपनी छाप छोड़ी.
दिनेश कार्तिक ने इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में खेले 16 मैचों में 183 के दमदार स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 330 रन जड़े. इस दौरान विकेटकीपर बैट्समैन ने कई मैचों में आरसीबी के लिए हारी हुई बाजी को पलटा.