भारतीय बल्लेबाज रिचा घोष ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे मुकाबले में इतिहास रच दिया है. रिचा ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए महज 29 गेंदों में 52 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इसके साथ ही वह भारत की तरफ से महिला क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाली बल्लेबाज भी बन गईं हैं.
IND vs SL: वेस्टइंडीज के बाद अब श्रीलंका की बारी, कप्तान Rohit की अगुवाई में लखनऊ पहुंची Team India
रिचा ने अपना अर्धशतक पूरा करने के महज 26 गेंद खेली और मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए. हालांकि, रिचा की यह तूफानी पारी भारत के काम नहीं आ सकी और टीम इंडिया को बारिश से प्रभावित मुकाबले में 63 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ कीवी टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त ले ली है.