वनडे और टी-20 फॉर्मेट में गेंदबाजों के लिए मुसीबत बनते जा रहे सूर्यकुमार यादव क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं. यही वजह है कि बीसीसीआई अब उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी मौका देने की तैयारी कर रही है. ऐसी अटकलें हैं कि नई सिलेक्शन कमिटी उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मौका दे सकती है, जहां उन्हें अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की जगह खिलाया जा सकता है.
ऐसा इसलिए है क्योंकि जडेजा के बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फिट होने की उम्मीद नहीं है. साथ ही भारत के पास स्पिनरों के रूप में कई विकल्प मौजूद हैं, जिसमें आर अश्विन, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का नाम शामिल है. ऐसे में शायद ही टीम को चौथे स्पेशलिस्ट स्पिनर की जरूरत हो.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से होने जा रही है जबकि वनडे सीरीज 4 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. टेस्ट में खेलने को लेकर हाल ही में सूर्यकुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलने को भी काफी एन्जॉय करते हैं. मुंबई के इस बल्लेबाज ने अपनी टीम की ओर से काफी फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले हैं.